सीएम के ''भुट्टो को कुट्टो'' वाले बयान पर बिफरी भाजपा, चुनाव आयोग से की शिकायत

Tuesday, Apr 09, 2024 - 05:42 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश भाजपा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। भाजपा ने सीएम के कुटलैहड़ से भाजपा प्रत्याशी भुट्टो को कुट्टो वाले बयान पर कार्रवाई की मांग की है। पार्टी का तर्क है कि सीएम का यह बयान दंगे फैलाने वाला है। इसको लेकर भाजपा की ओर से कर्ण नंदा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग को एक पत्र लिखा है। पत्र में साफतौर से कहा गया है कि 6 अप्रैल, 2024 को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भुट्टो को कुट्टो।

यह वक्तव्य अत्याधिक अपमानजनक और आपत्तिजनक प्रकृति का है। जो न केवल मानवीय गरिमा की अवहेलना करता है बल्कि राज्य में अराजकता और अशांति का माहौल पैदा कर सकता है। इसके अलावा सीएम को इस तरह की भाषा का प्रयोग करना शोभा भी नहीं देता है। कर्ण नंदा ने कहा कि सीएम का यह वक्तव्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है तथा इससे राज्य में अशांति का माहौल खड़ा हो सकता है, साथ ही यह लोकतंत्र के भी खिलाफ है। ऐसे में चुनाव आयोग को इस तरह के भाषणाें पर तुरंत प्रभाव से रोक लगनी चाहिए तथा चुनाव आयोग को इस पर कड़ा फैसला लेना चाहिए। इस शिकायती पत्र के साथ पार्टी ने इससे संबंधित एक वीडियो को भी भेजा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay