शिमला संसदीय क्षेत्र से BJP प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने नामांकन के बाद निकाला ''रोड शो''

Thursday, Apr 25, 2019 - 12:24 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल के समक्ष दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने से पहले शिमला शेरे पंजाब से उपायुक्त कार्यालय तक भाजपा ने एक 'रोड शो' निकाला, जिसमें ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं ने 'मोदी-मोदी के जयकारे' और 'घर-घर मोदी' के नारे लगाए। नामाकंन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि लोगों में मोदी को लेकर खासा उत्साह है। शिमला सीट इस बार भी भाजपा की झोली में जााएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी पिछली बार से भी अधिक मतों से जीत पर जीत दर्ज करेंगे। प्रधानमंत्री के सेब आयात शुल्क बढ़ाने का मामला है उस पर सरकार समय समय पर निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि सेब बाहुल्य क्षेत्र से भाजपा को ज्यादा समर्थन मिल रहा है। वहीं सत्ती के बयानों पर कांग्रेस के सवालों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है और जहां चुनाव आयोग को जवाब देना होगा दिया जाएगा। कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देना जरूरी नहीं है। कांग्रेस के पास लोकसभा चुनावों में कोई मुद्दा नहीं है। पूरे देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी लोग भाजपा के साथ है और शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी युवा और ईमानदार स्वच्छ छवि के नेता है।

Ekta