Bilaspur: पुल के नीचे बैठा युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 10:47 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): बरमाणा पुलिस थाना टीम ने सलापड़ पुल के नीचे बैठे एक युवक से 3.21 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है व उससे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार गश्त पर निकली इस पुलिस टीम ने सलापड़ पुल के नीचे एक युवक को संदिग्ध अवस्था में बैठा पाया।
शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उससे चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवक जिला के जमथल गांव का रहने वाला है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि इस मामले में बरमाणा पुलिस थाना में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी कार्रवाई जारी है।