Bilaspur: पुलिस नाकाबंदी के दौरान ट्रक से बरामद की शराब की खेप
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 04:51 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना बरमाणा के तहत आने वाले शिमला-मटौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नम्होल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 8 पेटी देसी शराब की बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार नम्होल पुलिस चौकी टीम रविवार सुबह क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जब पुलिस टीम किरडपुल के पास पहुंची तो पुलिस ने वहां पर नाका लगाकर वाहनों का निरीक्षण शुरू कर दिया। इस दौरान एक ट्रक (नंबर एचपी 24 डी-5603) आया। पुलिस ने संबंधित ट्रक को निरीक्षण के लिए रोका।
तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक से 8 पेटियों में 96 बोतलें देसी शराब की मिलीं। पुलिस ने जब ट्रक चालक से इसका परमिट मांगा ताे वह कोई कागज पेश नहीं कर पाया। इस पर पुलिस ने ट्रक चालक साजिद निवासी गसाैड़ डाकघर जुखाला तहसील सदर के विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की आगामी कार्रवाई नम्होल पुलिस द्वारा की जा रही है।