Bilaspur: ड्यूटी पर जा रहे पंचायत तकनीकी सहायक के साथ घटी यह घटना, FIR दर्ज
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 03:59 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): थाना स्वारघाट के तहत आने वाले कैंचीमोड़ से पंचायत में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत पंकज शर्मा अचानक गायब हो गया। थाना स्वारघाट पुलिस ने परमजीत निवासी खरकड़ी तहसील श्री नयनादेवी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि 43 वर्षीय पंकज शर्मा निवासी सेऊ डाकघर नसवाल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर पंचायत में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात हैं तथा ग्वालथाई, बस्सी व दबट पंचायतों में ड्यूटी करता है। पंकज शर्मा ने उनके घर में कमरा किराए पर लिया है तथा गत 8 नवम्बर को वह घर गया था। गत 11 नवम्बर को उसकी माता का फोन आया कि वह घर पर ही है तथा ड्यूटी पर नहीं जा रहा है। जिस पर उन्हाेंने फोन पर समझाया।
गत 14 नवम्बर को उन्हें पंकज शर्मा की माता ने फोन पर बताया कि वह घर से ड्यूटी के लिए चला गया है। जिस पर वह उसे लाने के लिए मोटरसाइकिल पर कैंचीमोड़ गया। वहां से उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाया तथा कुछ दूरी पर वह लघुशंका करने के लिए गया तो पंकज शर्मा अचानक गायब हो गया। उसकी अपने स्तर पर आसपास काफी तलाश की तथा उसकी माता को भी फोन से सूचना दी। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।