गरफ्तारी वारंट पर अमल होने से पहले ही व्यक्ति ने उठाया यह खौफनाक कदम, मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 09:06 PM (IST)

बिलासपुर, (प्रकाश): पत्नी के साथ झगड़े व मारपीट के मामले को लेकर कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट पर अमल होने से पहले ही पति ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। खुलासा होने पर पुलिस ने उसे ए.सी.सी. के बरमाणा अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रैफर कर दिया गया जहां से उसे आई.जी.एम.सी. शिमला भेज दिया गया। शिमला में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक नंदलाल धारटटोह पंचायत के हुडू गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार नंदलाल के विरुद्ध उसकी पत्नी की शिकायत पर बरमाणा थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 325 व 498 के मुकद्दमा दर्ज हुआ था जिस पर उसके विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ।

आई.जी.एम.सी. शिमला में मृत्यु हो गई

गत दिवस बरमाणा थाना पुलिस वारंट पर अमल करने के लिए नंदलाल के घर पहुंची तो नंदलाल ने शराब पी रखी थी। पूछताछ में उपरोक्त नंदलाल ने बताया कि उसने शराब भी पी है साथ में जहर का भी सेवन भी किया है जिस पर पुलिस उसे प्राथमिक उपचार के लिए ए.सी.सी. अस्पताल बरमाणा ले गई जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रैफर कर दिया। बिलासपुर अस्पताल से उसे आई.जी.एम.सी. शिमला भेज दिया जहां उसकी मृत्यु हो गई। वहीं डी.एस.पी. बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News