बिलासपुर में शुरू हुई पेट्रोलिंग App, फील्ड में गए पुलिस कर्मचारियों पर अफसरों की रहेगी पैनी नजर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 03:42 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के सभी एनएच, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में की जाने वाली पेट्रोलिंग अब हाईटैक हो जाएगी। इसकी शुरूआत बिलासपुर से की जा रही है। पुलिस विभाग एनआईसी के माध्यम से एक ऐसा एप्प तैयार करवा रहा है जिसे पेट्रोलिंग के लिए डयूटी पर कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों के एंड्रॉइड मोबाइल फोन पर अपलोड किया जाएगा। 
PunjabKesari

इसके जरिए पुलिस के आला अफसर अपने दफ्तरों में बैठे-बैठे ही डयूटी पर कार्यरत कर्मचारियों की पेट्रोलिंग के दौरान की जा रही हर गतिविधि पर पैनी निगाह रख सकेंगे। एनआईसी के जरिए एक ऐप तैयार करवाया जा रहा है जिसे सभी कर्मियों के मोबाइल फोन पर अपलोड किया जाएगा। अभी तक यह सुविधा केवल बिलासपुर जिला में ही होगी, लेकिन आगामी समय में इसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News