घागस में चला एक दर्जन से अधिक खोखों पर पीला पंजा

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 11:17 PM (IST)

बिलासपुर (अंजलि): लोक निर्माण विभाग की ओर से नैशनल हाईवे किनारे अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाए गए अभियान के तहत एक बार फिर घागस में पीला पंजा चला। इस दौरान लोक निर्माण विभाग की ओर से एक दर्जन से अधिक खोखे हटाए गए। हालांकि इससे पहले भी विभाग की ओर से यह अभियान चलाया गया था। वहीं अब दोबारा से अभियान शुरू किया गया है। लोक निर्माण विभाग की यह प्रक्रिया लोगों में खूब चर्चा बनी रही। बता दें जहां बीते नवम्बर माह में पीले पंजे ने लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमर नाथ की टीम ने बरमाणा, बैरी व घागस में कार्रवाई करते हुए बने अवैध रेडिय़ों व खोखों का सफाया किया था। हालांकि यहां पर कुछ दुकानदारों से उनकी रोजी-रोटी के साधन को न छीनने की विभागीय अधिकारियों से गुहार भी लगाई लेकिन विभागीय अधिकारियों ने प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देकर उन्हें अतिक्रमण को हटाने में विभाग का सहयोग देने की बात कही। घागस से लेकर बैरी तक 29 खोखे व अन्य अतिक्रमणकारियों को विभागीय अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि वे अपने अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करें अन्यथा विभाग कार्रवाई करके अतिक्रमण को हटाएगा। माननीय न्यायालय की ओर से इस बारे में विभाग को निर्देश दिए गए थे। वहीं निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग की ओर से यह प्रक्रिया अपनाई गई। 

 सोमवार को लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई के तहत विभिन्न जगह पर अतिक्रमण हटाया गया। वहीं आगामी दिनों में भी विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से इससे पहले बिलासपुर शहर, बरमाणा, जुखाला, स्वारघाट सहित अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया गया था। हालांकि कई जगह पर विभागीय कर्मियों को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। यहां तक विरोध स्वरूप जुखाला क्षेत्र में तो एक महिला द्वारा नैशनल हाईवे के बीचों-बीच ही खोखा रख दिया गया था। प्रशासन की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद इस मामले को सुलझाया गया था। वहीं एक बार फिर लोक निर्माण विभाग की ओर से यह अभियान शुरू किया गया है। उधर, इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेंद्र जुबलानी ने कहा कि घागस में एक दर्जन से अधिक खोखे हटाए गए हैं। आगामी दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News