Solan: बद्दी में बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार, बद्दी व बिलासपुर के रहने वाले हैं आरोपी

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 07:13 PM (IST)

बीबीएन (ठाकुर): जिला पुलिस बद्दी ने एआई सैल बद्दी की मदद से बाइक चोरी के एक सक्रिय गिरोह को पकड़ कर पुलिस जिला बद्दी के कुल 6 प्रकरणों में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं, जिन पर भी उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के अनुसार इस अभियान में बद्दी पुलिस ने एआई सैल, सीसीटीवी सैल और साइबर सैल बद्दी की मदद से पुलिस ने 8 महंगी चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आदित्य शर्मा (22) पुत्र दीप राम शर्मा निवासी गांव अलसु, डा. देहर, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी हिमाचल, प्रिंस सन्धयार (22) पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव नलग, डा. बरमाणा, तहसील व जिला बिलासपुर हिमाचल इसके अतिरिक्त इनके साथ 4 नाबालिग भी इन चोरियों में शामिल हैं। जिला पुलिस बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि यह गिरोह बिलासपुर और मंडी जिलों से ताल्लुक रखता है और पिछले 3 महीनों से पुलिस जिला बद्दी क्षेत्र में सक्रिय था।

वे मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थानों और सुनसान इलाकों में खड़ी महंगी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी के अपराधों से निपटने के लिए गठित विशेष टीम द्वारा जुटाई गई तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस आप्रेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। गिरोह के सदस्य चोरी की गई मोटरसाइकिलों को अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय पर उनकी गतिविधियों पर रोक लगाई है, इन प्रकरणों में आगामी जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह से जुड़े अन्य चोरी के वाहन या सहयोगी हैं या नहीं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News