Bilaspur: कीरतपुर-नेरचौक फाेरलेन पर बाइक डिवाइडर से टकराई, उत्तराखंड निवासी की गई जान

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 03:47 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): कीरतपुर-नेरचौक फाेरलेन पर कल्लर के पास एक मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलाें को उपचार के लिए एम्स बिलासपुर भर्ती करवाया गया। जहां पर एक युवक की मृत्यु हो गई। थाना सदर पुलिस ने कार्तिक (20) निवासी रांवी सराहण तहसील रामपुर जिला शिमला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वह अपने दोस्तों अभिनव, अमन ठाकुर, हरमिलन व दिव्यांश किराए के मोटरसाइकिलों पर रिवाल्सर मंडी घूमने गए थे।

गत दिवस वे सभी अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर वापस रिवाल्सर से चंडीगढ़ जा रहे थे। वह सबसे आगे चल रहा था। जिस पर वह कल्लर में अपने अन्य साथियों का इंतजार कर रहा था। बयान में कहा है कि उसी समय अमन अपनी मोटरसाइकिल (नं. पीबी 65 बी सी 3202) पर आया तथा उसके पीछे दिव्यांश बैठा था।

अमन ने तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल को चलाते हुए फोरलेन के बीच में बने डिवाइडर के साथ टकरा दिया जिससे मोटरसाइकिल फोरलेन पर गिर गई। इससे अमन ठाकुर (20) निवासी रतनपुर डाकघर करटोट तहसील रामपुर जिला शिमला व दिव्यांश (21) निवासी 523/01 गली नंबर-4, नजदीक 5 हनुमान मंदिर पश्चिम अंबर तालाब तहसील हरिद्वार-उत्तराखंड गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्स में भर्ती करवाया गया जहां पर दिव्यांश ने दम तोड़ दिया। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को साैंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News