Hamirpur: धंगोटा के निखिल ने दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 12:17 PM (IST)
बिझड़ी (सुभाष): बड़सर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धंगोटा से पास आऊट हुए निखिल ने अपने कोच जैमल सिंह की अगुवाई में दिल्ली में आयोजित अंडर-17 बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करके अपने इलाके का नाम रोशन किया है।
बताते हैं कि धंगोटा स्कूल की तरफ से खेलते हुए निखिल कुमार पुत्र राकेश कुमार ने पहले भी जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई मैडल अपने नाम किए हैं। धंगोटा स्कूल में रहे निखिल के कोच जैमल सिंह तथा इलाके के गण्यमान्य लोगों ने निखिल और उसके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।