Solan: रेप मामले में हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को बड़ी राहत
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:06 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_23_05_315842046report.jpg)
सोलन (ब्यूरो): हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल को रेप केस में बड़ी राहत मिली है। सोलन पुलिस ने इस मामले में कोर्ट को कैंसिलेशन रिपोर्ट दी है। या यूं कहें कि सबूतों के अभाव में पुलिस ने दोनों आरोपियों को क्लीन चिट दी है। जानकारी के मुताबिक जांच में पुलिस को जब आरोपों के सबूत नहीं मिलते या आरोप झूठे पाए जाते हैं तो कैंसिलेशन रिपोर्ट दी जाती है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने कैंसिलेशन रिपोर्ट देने की पुष्टि की है। बता दें कि एक महिला ने मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर कसौली के एक होटल में 3 जुलाई, 2023 को रेप करने का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला ने सोलन जिला के कसौली पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस मामले की शिकायत 13 दिसम्बर, 2024 को की गई थी।