पुलिस का बड़ा एक्शन: चिट्टे का मुख्य सरगना मोहाली से गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 12:45 PM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): बिलासपुर पुलिस ने जिले में चिट्टे की सप्पलाई करने वाले मुख्य सरगना को एस.ए.एस. नगर मोहाली से पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस गिरफ्तारी से जिले में चिट्टे के अन्य सप्लायरों के पुलिस पकड़ में आने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार थाना घुमारवीं पुलिस ने पनोह-हरलोग सड़क पर नाकाबंदी के दौरान 2 मोटरसाइकिल सवारों को 57.3 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था।
पुलिस ने इस आरोप में 30 वर्षीय आशीष ठाकुर उर्फ हैप्पी निवासी जोल पलाखी डाकघर कुठेड़ा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर व 30 वर्षीय पाल सिंह निवासी चलग, डाकघर भुलस्वाय तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में आरोपियों ने संबंधित चिट्टा भूपिंद्र सिंह निवासी बोगीवाला, डाकघर पिंडी, तहसील गुरहरसहाय, जिला फिरोजपुर-पंजाब से लाने की बात कही।
पुलिस द्वारा जब संबंधित आरोपी की तलाश शुरू की गई तो सामने आया कि आरोपी मौजूदा समय एस.ए.एस. नगर मोहाली में फ्लैट रहकर रह रहा है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि बिलासपुर जिले के अधिकांश चिट्टा आरोपी ही सप्लाई करता है।
एस.पी. बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी तक की गई छानबीन में पाया गया है कि आरोपी ही जिले में चिट्टे का मुख्य सप्लायर है।