Big news : नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से आए 13 और कोरोना पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 01:49 PM (IST)

नाहन : जिला सिरमौर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन से आज फिर 13 कोरोना पॉजिटिव मामले और सामने आए है। कल भेजे गए सैंपल में से 100 की रिपोर्ट आनी बाकी थी जिसमें आज 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 85 सैंम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 2 की इनकनक्लुसिव आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक 13 नए पॉजिटिव आये मामलों में 8 युवक/पुरूष जिनकी उम्र 10 से 42 वर्ष के बीच है तथा 5 युवती/महिलाएं जिनकी उम्र 9 से 46 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि जिला में अब कुल 147 एक्टिव मामले हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए नाहन शहर में दो दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है, जो कि शुक्रवार रात 9 बजे से प्रारंभ होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News