Himachal:10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में बड़ी लापरवाही

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 07:43 PM (IST)

शिमला/धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई। जब कुछ परीक्षा केंद्रों में ए सीरीज के प्रश्न पत्र में पहले पांच पृष्ठ ए सीरीज के तथा उसके बाद कुछ पृष्ठ बी सीरीज के प्रश्न पत्र में डाल दिए गए। लगभग आधा समय बीत जाने के बाद जब यह गलती विद्यार्थियों ने संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षक के सामने लाई तो बोर्ड सचिव ने फोन पर इन पृष्ठों की फोटोस्टेट प्रतिलिपि विद्यार्थियों को देने के निर्देश दिए। ऐसे में जो विद्यार्थी बिना सीरीज का अवलोकन किए ही क्रमबद्ध तरीके से ए सीरीज के प्रश्नपत्रों में बी सीरीज के उत्तर लिख गए, उन्हें इसका खमियाजा भुगतन पड़ेगा। इस मामले पर जिला सिरमौर प्रवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि सचिव ने इस गलती को सुधारने के निर्देश दिए हैं, फिर भी इस लापरवाही का दुष्परिणाम कुछ विद्यार्थियों को झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी परीक्षाएं प्रारंभ ही हुई हैं तथा बहुत पेपर शेष हैं। ऐसे में आगामी परीक्षाओं में सभी सीरीज के प्रश्न पत्रों के सभी पृष्ठों पर सीरीज आदि की जांच करके ही वितरित किया जाए।  
  6 नकल करने वाले पकड़े
वहीं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के तहत शुक्रवार को उड़नदस्तों ने 6 नकल करने वालों को पकड़ा है। इनमें चार जिला मंडी और दो जिला सोलन के स्कूलों से धरे गए हैं। शुक्रवार को दसवीं कक्षा के अंग्रेजी और जमा दो कक्षा के फाइनैंशियल लिटरेसी पेपर का आयोजन किया था। इस दौरान ये नकल के मामले पकड़े गए हैं। शनिवार को जमा दो कक्षा का अंग्रेजी का पेपर होगा। उधर, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को संचालित परीक्षाओं के तहत 6 नकल के मामले पकड़े गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News