जिला प्रशासन की बड़ी चूक, रेड जॉन से लौटे व्यक्ति को भेजा होम क्वारंटाइन

Thursday, Jun 18, 2020 - 05:32 PM (IST)

शिमला (योगराज) : शिमला जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। रेड जॉन घोषित किए गए हैदराबाद से लौटे शिमला के मिडल बाजार के व्यक्ति को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन करने के बजाय शिमला जिला प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया है। अब जब लोगों ने इसकी शिकायत की तो व्यक्ति को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन के लिए ग्रैंड होटल शिफ्ट किया जा रहा है। मामला शिमला शहर के मिडल बाजार का है, जहां पर पेशे से इंजीनियर एक व्यक्ति 14 जून को हैदराबाद से दिल्ली होते हुए शिमला चोरी छिपे पहुंचा और उसके बाद जब शिमला जिला प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो व्यक्ति को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन के बजाय होम क्वारंटाइन किया गया।

जिला प्रशासन की यह बड़ी लापरवाही देखने को मिली है क्योंकि सरकार की तरफ से जारी 13 सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में हैदराबाद को भी रखा गया है जहां से आने वाले व्यक्ति को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाता है लेकिन प्रशासन ने ऐसा नहीं किया। व्यक्ति का परिवार मिडल बाजार में दुकान भी चलाते हैं ऐसे में अगर हैदराबाद से लौटा व्यक्ति संक्रमित निकलता है तो कहीं न कहीं परिवार सहित आसपास के अन्य लोगों को भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति चोरी छिपे अपने घर मिडल बाजार पहुंचा। शोघी बेरियर में स्क्रीनिंग और इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन से बचने के लिए व्यक्ति सोलन से चायल होता हुआ ढली के रास्ते शिमला एंटर हुआ था। 
 

Edited By

prashant sharma