Big Breaking : हिमाचल में ओमिक्रॉन के 8, डेल्टा वेरिएंट के 21 नए मामले

Thursday, Jan 20, 2022 - 07:20 PM (IST)

शिमला (रेशमा कश्यप): हिमाचल प्रदेश के लिए वीरवार को एक बड़ी खबर आई है। प्रदेश में वीरवार को ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 5 मामले कुल्लू के और 1-1 मामला शिमला, सोलन और चम्बा जिले में मिला है। इसके अलावा डेल्टा वेरिएंट के 21 सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार जनवरी माह में एनसीडीसी दिल्ली को जांच के लिए कुल 156 सैंपल भेजे गए थे। ये 156 सैंपल 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2021 तक कोविड पॉजिटिव पाए गए रोगियों के थे। एनसीडीसी दिल्ली से आज 43 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 29 सैंपलों में म्यूटेशन पाया गया है। इनमें ओमिक्रॉन के 8 और डेल्टा वेरिएंट के 21 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में अब ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 15 हो गई है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में केवल अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों में ओमिक्रोन वेरिएंट की सूचना दी गई थी लेकिन अब समुदाय से भी इस वेरिएंट की सूचना मिली है। उन्होंने तीसरी लहर से बचने के लिए जनता से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। 

Content Writer

prashant sharma