CM वीरभद्र को बड़ा झटका, फार्म हाउस अटैच करने पर कोर्ट की मुहर

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2017 - 02:26 PM (IST)

दिल्ली/शिमला: आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में घिरे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बड़ा झटका लगा है। वीरभद्र सिंह के महरौली वाले फार्म हाउस को अटैच करने के ईडी के आदेश पर विशेष अदालत ने मुहर लगा दी है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि ये संपत्ति तब तक अटैच रहेगी जब तक मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आपको बता दें कि ईडी ने 3 अप्रैल को ये फार्म हाउस अटैच करने के आदेश दिए थे। यह फॉर्म हाउस वीरभद्र के बेटे विक्रमादित्य सिंह और बेटी अपराजिता सिंह की कंपनी के नाम पर खरीदा गया था।


27.29 करोड़ की है संपत्ति
जांच एजेंसी का आरोप है कि ये फार्म हाउस काले धन के जरिए खरीदा गया। कागजों में इस संपत्ति की कीमत 1 करोड़ बीस लाख बताई गई है, जबकि इसकी मार्केट वैल्यू 27.29 करोड़ रुपए हैं। फार्म हाउस खरीदने के लिए 5.41 करोड़ रुपए नकद दिए गए। फॉर्महाउस फर्जी कंपनियों की फंडिंग के जरिए खरीदा गया। फॉर्महाउस खरीदने के लिए पैसों की व्यवस्था वकामुल्ला चंद्रशेखर ने की, जो तारिनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News