Rape मामले में आरोपी शिक्षक व स्कूल स्टाफ पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, पढ़ें खबर

Wednesday, Jun 26, 2019 - 07:32 PM (IST)

शिमला: जिला ऊना के अम्ब स्कूल में सामने आए दुराचार के मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई क रते हुए आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है, जबकि स्कूल के प्रिंसीपल को हटाने के लिए विभाग ने सरकार को रिकमैंडेशन भेजी है। बुधवार को शिक्षा निदेशक की ओर से शिक्षक की बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान विभाग ने स्कूल के पूरे स्टाफ को भी बदलने के आदेश दिए हैं। मामला दबाने के आरोप में स्कूल स्टाफ पर यह गाज गिरी है। स्कूल प्रधानाचार्य पर भी मामला दबाने का आरोप लगाया जा रहा है, जिसके बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है।

प्रिंसीपल को जारी किया था कारण बताओ नोटिस

बता दें कि मंगलवार को स्कूल प्रिंसीपल को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस दौरान प्रिंसीपल से मामले पर जवाब तलब किया गया है। मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग ने 2 चतुर्थ कर्मचारियों को भी तत्काल ट्रांसफर कर दिया था। जिला उपनिदेशक ऊना की रिपोर्ट के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है। उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत का कहना है कि स्कूलों में ऐसे मामले क तई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है वहीं स्कूल स्टाफ को भी बदलने के आदेश दे दिए गए हैं तथा स्कूल के प्रिंसीपल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Vijay