सिरमौर में एसएनसीसी व ड्रग डिपार्टमैंट की बड़ी कार्रवाई, 20 फार्मा यूनिट्स का खंगाला रिकॉर्ड
punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 11:06 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): सिरमौर जिले के पांवटा साहिब व कालाअंब क्षेत्र में हुई फार्मा कंपनियों पर छापेमारी व बरामद की गई प्रतिबंधित टैबलेट्स मामले के बाद संबंधित विभाग अब हरकत में आ गए हैं। शनिवार को एसएनसीसी व ड्रग महकमे ने करीब 20 इकाइयों में छापेमारी व औचक निरीक्षण कर रिकॉर्ड खंगाला है। पिछले दो दिनों की बात करें तो स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल व ड्रग डिपार्टमैंट द्वारा बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है, जिसके तहत नारकोटिक्स तथा साइकॉट्रॉपिक विभाग द्वारा 2 दर्जन के करीब फार्मा इकाइयों पर छापेमारी कर रिकॉर्ड खंगाला जा चुका है।
पांवटा साहिब व कालाअंब में पकड़ी जा चुकी हैं लाखों की संख्या में नशीली दवाएं
पंजाब पुलिस द्वारा पांवटा साहिब क्षेत्र में एक फार्मा यूनिट पर छापेमारी कर लाखों की संख्या में प्रतिबंधित टैबलेट्स बरामद की गई थीं। इस दौरान जहां कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया तो वहीं गिरफ्तारी भी की गई। इसी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए कालाअंब क्षेत्र में भी संचालित एक फार्मा यूनिट पर कार्रवाई करते हुए जहां प्रतिबंधित 30 लाख से ज्यादा टैबलेट्स बरामद की गईं तो वहीं फार्मा यूनिट के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। इतने बड़े स्तर पर नशे के कारोबार का खुलासा होने के बाद संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल या निशान खड़े होने लगे थे, जिसके बाद अब संबंधित विभाग जहां हरकत में आए हैं तो वहीं छापेमारी व औचक निरीक्षण लगातार जारी है ताकि ऐसे और फार्मा यूनिट्स का भंडाफोड़ किया जा सके और बढ़ते नशे के कारोबार पर नुकेल कसी जा सके।
कालाअंब क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण
शनिवार को जिला सहायक दवा नियंत्रक सनी कौशल, ड्रग इंस्पैक्टर ललित भूमिका, नरेंद्र ठाकुर, रजत कुमार व केच नारकोटिक्स दिनेश शर्मा, सब इंस्पैक्टर जगदीश सिंह ने संयुक्त रूप से कालाअंब की 5 दवा कंपनियों का औचक निरीक्षण किया है, जिसमें वैरव बॉयोजेनेसिस प्राइवेट लिमिटेड, हरिजन बायो सयूटिकल प्राइवेट लिमिटेड पुष्कर फार्मा, एसबीएस बायोटैक हिंदूकुश बायोटैक मै. निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में फैक्ट्रियों के फिजिकल स्टॉक और तैयार माल के साथ-साथ लाइसैंस प्रोडक्ट अप्रूवल रिकॉर्ड रजिस्टर तथा सेल के अलावा मार्कीटिंग ब्वाय कंपनियों के साथ एग्रीमैंट को भी जांचा गया।
3 इकाइयों में कागज सही न होने पर दिया 3 दिन का समय
जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पैक्टर भूमिका व बद्दी से आए ड्रग इंस्पैक्टर रजत व एसएनसीसी की टीम ने एसबीएस और हिंदूकुश बायोटैक सहित 3 इकाइयों में छानबीन की तो वहां एग्रीमैंट संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए जा सके। इसको लेकर निरीक्षण टीम द्वारा उन्हें 3 दिन का समय दिया गया है। यदि 3 दिनों में यह रिकॉर्ड न दिखा पाए तो इन पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। शुक्रवार को जिला ड्रग विभाग और नारकोटिक्स की टीम ने पांवटा साहिब में भी संयुक्त कार्रवाई करते हुए 15 के लगभग दवा कंपनियों का औचक निरीक्षण किया है। इनमें नितिन लाइफ साइंस, मैनकाइंड फार्मा, लेनार्क, लैबोरेट फार्मा, 3बी हैल्थ केयर, आरएच लैबोरेटरी, कोप मैड, रिलैक्स फार्मा तथा क्विक एंड केयर आदि के रिकॉर्ड को खंगाला है।