EC की बड़ी कार्रवाई, 48 घंटे तक सतपाल सत्ती के प्रचार पर लगा BAN

Thursday, Apr 18, 2019 - 06:18 PM (IST)

शिमला (योगराज): कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का इस्तेमाल करने पर सुर्खियों में चल रहे बीजेपी प्रदेशााध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के खिलाफ चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई है। आयोग ने सत्ती के 48 घंटे तक प्रचार करने पर बैन लगा दिया है। सत्ती अब शनिवार तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। हालांकि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर चुनाव आयोग द्वारा थमाए गए नोटिस का जवाब दे दिया था।

इसके बाद चुनाव आयोग की एक कमेटी ने अपना फैसला सुनाया और सत्ती के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। ऐसे में अब सतपाल सिंह सत्ती अगले 48 घंटे चुनावी जनसभा को संबोधित नहीं कर सकेंगे। वहीं, दूसरी तरफ सत्ती को आयोग द्वारा थमाए गए दूसरे नोटिस का जवाब कल यानी शुक्रवार को आना है, उसके बाद उसे भी आगे भारत के निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा ये नोटिस सत्ती को जिला ऊना में दिए गए बयान के बाद आयोग ने अलग से जारी किया था। सत्ती हिमाचल के पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिन पर चुनाव अयोग ने इन चुनावों में प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगाई है।


 

Ekta