Kullu: भुंतर से जयपुर हवाई सेवा जल्द होगी शुरू, मात्र 2500 रुपए होगा किराया
punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 05:07 PM (IST)
कुल्लू (संजीव जैन): रेगिस्तान की हवा से गुजरता हुआ एटीआर-72 शीघ्र कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर में रौनक बढ़ाने वाला है। पिंक सिटी जयपुर कुल्लू से हवाई सेवा से जुड़ने जा रहा है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एलायंस एयर की टीआर-72 फ्लाईट जयपुर से भुंतर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेगी। इसका किराया 2500 रुपए रखा गया है। एक घंटे 55 मिनट की इस फ्लाइट में 71 सीटर जहाज जयपुर हवाई अड्डे से सुबह 8:20 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 10:15 बजे भुंतर लैंड करेगा।
20 मिनट रुकने के बाद जहाज 10:35 बजे सुबह वापस जयपुर को उड़ेगा और 12:40 बजे लैंड करेगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कुल्लू-जयपुर के लिए उड़ान भरने का निर्णय सप्ताह में दो दिन सोमवार और रविवार को लिया है। भुंतर से देश के दूसरे राज्यों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने के साथ-साथ राजस्थान के जयपुर से भी पर्यटन व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी एयरपोर्ट भुंतर के निदेशक सिद्धार्थ कदम ने कहा कि यह हवाई सेवा पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here