भोरंज उपचुनाव में EVM के साथ VVATM से वोट करेंगे मतदाता

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 04:12 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): हिमाचल में पहली बार मतदान के लिए ईवीएम के साथ वोटर वेरिफाइड ऑडिट ट्राइल मशीन (वीवीएटीएम) का उपयोग भोरंज में होने जा रहे उपचुनाव में किया जाएगा। इस मशीन की खास बात यह है कि मतदान केंद्र पर जब कोई मतदाता एवीएम का बटन दबाएगा तो वीवीएटीएम से एक स्लिप निकलेगी, जो यह बताएगी कि मतदाता ने किस पार्टी व प्रत्याशी वोट डाला है।


पहली बार चुनावों में किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए यह सुविधा की जारी
एटीएम और स्वाइप मशीन की तर्ज पर मतदाता को स्लिप के तौर पर पूरी डिटेल मिलेगी, लेकिन इस स्लीप को मतदाता केवल देख ही सकता है। उसके बाद यह स्लिप एक लॉकर में चली जाएगी। वहीं अब कोई मतदाता वोट गलत डालने के लिए बाद में फार्म भरता है और उसकी बात झूठी निकलती है तो उसे 6 महीने की कैद के साथ 10 हजार रुपए का जुर्माना भी होगा। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हमीरपुर मदन चौहान ने कही। उल्लेखनीय है कि इस उपचुनाव के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा और 13 अप्रैल को चुनावों के नतीजे आएंगे। वहीं इस बार हिमाचल में पहली बार चुनावों में किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए यह सुविधा जारी की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News