Kangra: नशे के विरुद्ध सख्त कदम उठाएं पुलिसकर्मी : शालिनी, नाइट पैट्रोलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 10:29 PM (IST)

भवारना (अतुल): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने भवारना थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और मौके पर आए लोगों की समस्याओं को निपटाने के बारे में भवारना थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाइट पैट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाने की वार्षिक क्राइम रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। भवारना थाना के अंतर्गत एक पंचायत से एक विधवा महिला ने शालिनी अग्निहोत्री से मुलाकात की। उस महिला ने बताया कि 4 दिन पहले उसकी नाबालिग बेटी घर से कॉलेज गई थी लेकिन अभी तक वापस नहीं आई है। इस बारे में उन्होंने पुलिस थाना भवारना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है लेकिन अब तक उसका कहीं पता नहीं चला।
शालिनी अग्निहोत्री ने एसएचओ भवारना को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हलदरा से एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आरोप लगाया कि चार दिन पहले ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि ने कथित रूप से किसी बात को लेकर पत्थर उठाकर उनके सिर पर मार दिया जिससे उन्हें गहरी चोट पहुंची। शालिनी अग्निहोत्री ने उन्हें बताया कि इस बारे में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इस मामले को शीघ्र ही न्यायालय में भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा, एसएचओ पंचरुखी विद्यासागर, एसएचओ लम्बागांब अशोक कुमार, कार्यकारी एसएचओ भवारना रामस्वरूप, एसएचओ बीड़ केहर सिंह, थुरल चौकी इंचार्ज सुनील कुमार, धीरा चौकी इंचार्ज देशराज, आलमपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार उपस्थित थे।