भरमौर के भरमाणी मंदिर में शराब लाने पर पाबंदी

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 09:30 PM (IST)

 भरमौर: भरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भरमाणी माता मंदिर परिसर में अब शराब लाने पर पूरा प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई मंदिर परिसर में शराब लेकर प्रवेश करता है तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। भरमाणी माता मंदिर के पुजारियों, सचुई, मलकोता तथा बाड़ी के लोगों ने भरमाणी माता मंदिर परिसर में पुजारियों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। मालकोता गांव के निवासियों में कुलदीप, सिकंदर, मुंशी, अर्जुन, रवि, चौकस तथा कुंज लाल ने बताया कि मंदिर में शराब न लाने का फैसला बहुत बढिय़ा है। लगभग 8 महीनों तक मंदिर परिसर में विभिन्न जगरातों, मुंडन तथा अन्य कई प्रकार के अनुष्ठानों का आयोजन होता रहता है।

इस दौरान कई बार शराबियों द्वारा कई धार्मिक मान्यताओं की अवहेलना की जाती है, जिसको ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी, पुजारियों तथा स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन के अवसर पर शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। कई बार मणिमहेश यात्रा के दौरान यात्री भी यहां शराब लेकर पहुंचते हैं, जो अब यहां शराब नहीं ला पाएंगे। मणिमहेश यात्रा न्यास को भी इस संयुक्त निर्णय की जानकारी दी जाएगी। मंदिर कमेटी तथा स्थानीय लोग इस पर कड़ी नजर रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News