Chamba: ठगों ने अध्यापक के खाते से ऐसे उड़ाए 40 हजार रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 06:20 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भी साइबर ठगों ने लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है।‌ शातिरों ने अब तक भरमौर के अलग-अलग मामलों में लोगों के बैंक खातों से करीब 9 लाख 90 हजार रुपए उड़ा लिए हैं। सोमवार को एक अध्यापक भी जालसाजों के जाल में फंस गए। भरमौर स्कूल में तैनात अध्यापक ने बताया कि उन्हें जियो कंपनी के नाम से कॉल आई और कहा कि आपकी सिम 2 दिनों के लिए बंद कर रहे हैं। इसके बाद धन्यवाद कह कर फोन काट दिया। अगले दिन जब फोन चैक किया तो 40,000 रुपए खाते से निकाल लिए गए थे।

इसके बाद बैंक में जाकर पता किया तो उन्होंने बताया कि आपके यूपीआई के माध्यम से पैसा निकला है। इससे पहले भी भरमौर की खणी पंचायत के ब्राह्मणी से एक व्यक्ति से 8 लाख रुपए तथा इसी पंचायत के लाहल गांव के एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए निकाले जा चुके हैं। हालांकि पीड़ित लोगों ने अभी तक इस बाबत कोई भी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं करवाई है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि किसी भी अज्ञात नम्बर से फोन आने पर बैंक संबंधी कोई जानकारी सांझा न करें। किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां महसूस होने पर पुलिस को सूचित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News