भरत खेड़ा होंगे CM सुक्खू के प्रधान सचिव, इन 2 विभागों का भी मिला अतिरिक्त दायित्व

Thursday, Jan 05, 2023 - 05:21 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): वर्ष 1995 बैच के आईएएस अधिकारी भरत हरबंस लाल खेड़ा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव होंगे। उनको इस पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। उनके पास सूचना एवं जनसंपर्क (आईपीआर) के साथ आबकारी एवं कराधान का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा। मौजूदा समय में उनके पास सलाहकार (रैगुलेटरी रिफार्म) नई दिल्ली के अलावा लोक निर्माण विभाग, गृह एवं सतर्कता, जीएडी, एसएडी, सैनिक कल्याण व संसदीय मामले का दायित्व भी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सुभाशीष पांडा के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का पद खाली चल रहा था। 

दिवेश कुमार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त दायित्व 
सरकार ने वर्ष 1998 बैच के आईएएस अधिकारी एवं प्रधान सचिव दिवेश कुमार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। उनके पास इस समय शहरी विकास, टीसीपी, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन के साथ हाऊंसिंग का कार्यभार भी है। मुख्य सचिव की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay