सावधान इन जिलों में मौसम के बदलेंगे तेवर, येलो अलर्ट जारी

Tuesday, May 11, 2021 - 12:45 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह से ही मौसम के तेवर कुछ बदले हुए नजर आए। हालांकि जेसे जैसे दिन बढ़ता गया वैसे वैसे मौसम में कुछ सुधार भी देखने को मिला है। हालांकि प्रदेश के कई स्थानों पर आसमान में बादलों का डेरा बना रहा। कुछ स्थानों पर सुबह के समय में बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने 8 जिलों में मंगलवार से भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 11 से 13 मई तक इन जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में बादल बरसने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रशासन से भी सतर्क रहने की अपील की है। पूरे प्रदेश में 16 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है।

इस दौरान उच्च पर्वतीय जिलों में बर्फबारी के आसार भी हैं। 13 मई को ऊना और बिलासपुर को छोड़ छह जिलों और सिरमौर में चालीस किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने, ओलावृष्टि व भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के लिए 11 से 13 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए 12 मई को येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान इन इलाकों मे बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, 16 मई तक प्रदेश में बारिश के आसार जताए गए हैं।

Content Writer

prashant sharma