यात्रा भत्ते बढ़ाने के विरोध में युवा व समाजसेवियों ने विधायकों के लिए मांगी भीख

Sunday, Sep 01, 2019 - 07:19 PM (IST)

नेरचौक/रिवालसर (नितेश सैनी): मंत्री-विधायकों के यात्रा भत्ते में की गई बढ़ौतरी का विरोध आग की तरह फैल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को बल्ह व नाचन क्षेत्र के करीब 30 युवाओं ने सरकार के विधायकों के बढ़े यात्रा भत्ते के विरोधस्वरूप नेरचौक बाजार में दुकानदारों व ठेले वालों से भीख मांगी। इस दौरान युवाओं ने 73 रुपए विधायकों के लिए एकत्रित किए। नेरचौक बाजार में कुछ दुकानदारों ने विधायकों को डोनेशन के तौर सब्जियां भी दान की हैं। इस मौके पर युवाओं ने कहा कि कर्जे में डूबी हुई सरकार के पास कर्मचारियों को पैंशन देने के लिए धन नहीं है और विधायक व मंत्री मनमर्जी अपने वेतन-भत्ते बढ़ा लेते हैं, जिसको लेकर युवा वर्ग में रोष है। इस बढ़ौतरी के खिलाफ प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

रिवालसर में समाजसेवियों ने मांगी विधायकों के लिए भीख

वहीं 3 धर्मों की संगम स्थली रिवालसर में भी समाजसेवियों ने विधायकों द्वारा अपने भत्ते बढ़ाए जाने के विरोधस्वरूप लोगों से भीख मांगी। जानकारी देते हुए समाजसेवी नरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि इस मौके पर 365 रुपए जमा हुए, जिन्हें विधानसभा को भेजा जाएगा। इस कड़ी में पुराने कपड़े भी एकत्र किए जाएंगे। वहीं विधायकों व मंत्रियों के लिए मोबाइल रिचार्ज भी किए जाएंगे क्योंकि विधायक अभी भी 15 हजार रुपए बतौर मोबाइल खर्च ले रहे हैं, जो जनता के साथ कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद इस महंगाई में भी बिना चर्चा, बिना किसी अवरोध के 5 मिनट में अपने भत्ते व वेतन बढ़ा लेते हैं, जो बेरोजगारों व आम जनता के साथ धोखा है। इस मौके पर समाजसेवी अनिल शर्मा, हैप्पी शर्मा, मुकेश शर्मा, कमल शर्मा भी उपस्थित रहे।

Vijay