स्कूल जा रही अध्यापिका पर रंगड़ों ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 10:54 PM (IST)

नादौन (जैन): कमलाह निवासी अध्यापिका अंजना कुमारी वीरवार सुबह रंगड़ों के हमले से बुरी तरह घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजना कुमारी जोकि घडोह के स्कूल में बतौर अध्यापिका कार्यरत है। सुबह घर (कमलाह) से स्कूल जा रही थी कि बसारल स्कूल के पास अचानक रंगड़ों ने उन पर हमला कर दिया, जिसे साथी अध्यापकों ने धुआं डालकर रंगड़ों को भगाया और अंजना को नादौन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां पर वह उपचाराधीन हैं। डॉ. बीएस राणा ने बताया कि अंजना की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। विदित रहे कि इससे पहले भी कई लोग रंगड़ों के हमलों से घायल हो चुके हैं।