अब पहली से पांचवीं कक्षा को पढ़ाने के लिए बीएड डिग्री धारक नहीं होंगे पात्र

Sunday, Nov 08, 2020 - 12:00 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में पहली से पांचवीं कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाने के लिए जेबीटी, डीएलएड ही पात्र होंगे। इस संबंध में सरकार ने नैशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन को पत्र जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है। शिक्षा सचिव की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बीएड डिग्री धारक पहली से पांचवीं कक्षाओं को पढ़ाने के लिए पात्र नहीं होंगे। इन्हें छठी से 10वीं कक्षाओं को पढ़ाने के लिए ही पात्र माना जाएगा।

नैशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने कुछ समय पहले राज्यों को पत्र जारी किए थे, जिसमें जेबीटी, डीएलएड के साथ-साथ बीएड डिग्री धारकों का भी पात्र होने का हवाला दिया गया था। अब प्रदेश सरकार ने पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि राज्य में जेबीटी, डीएलएड प्रशिक्षुओं की पर्याप्त संख्या है। इसलिए बीएड डिग्री धारक आवेदन के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।

Vijay