पर्यटन नगरी में शुरू होगी ब्यूटीफुल डल्हौजी मुहिम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 05:33 PM (IST)

डल्हौजी (सतीश): विलुप्त हो रहे डलहौजी के वैभव को बचाने व संवारने के लिए हिमालय नेचर क्लब द्वारा परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। इसका आयोजन यूथ हॉस्टल डल्हौजी में आयोजन किया गया। इसमें डल्हौजी में कार्यरत विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पर्यावरण जागरूकता, वैस्ट मैनेजमेन्ट से लेकर प्रवासन को डल्हौजी में बढ़ाने के मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया। इसके बाद ब्यूटीफुल डल्हौजी मुहिम की नीव रखी गई। इसके तहत पौधारोपण, खेलकूद प्रतियोगिता, नेचर एजुकेशन कैंप, सफाई अभियान जैसी गतिविधियों का नियमित तौर पर आयोजन करने का निर्णय किया गया, जिसमें सभी संस्थाए एक-दूसरे का सहयोग करेंगी।

  इस बैठक में सामाजिक अग्रणी एवं कार्यकत्र्ता मिसिस जेन केलेब और संजीव पठानिया, हिमोत्कर्ष के कमल किशोर, प्रदीप शर्मा, कलम डल्हौजी एवं रणजी क्रिकेट क्लब के बलदेव खोसला, हिमोत्कर्ष एवं गुरुसिंह सभा डल्हौजी के जगदीप कौर, यूथ हॉस्टल डल्हौजी मैनेजर देविंद्र शर्मा, सेंट फ्रांसिस चर्च के फादर जस्टीन, शक्ति लेडीज क्लब के नितिका मोंगा और समीक्षा महेरा, हिलदारी से वैभव पटेल और आयुष सिंघ तथा हिमालया नेचर कलब के कुणाल जोशी उपस्थित रहे। इस मुहिम के तहत डल्हौजी के फिगर ऑफ 8 (गरम सड़क, ठंडी सड़क और पत्रेणी चककर) के इर्द गिर्द  सफाई अभियान, पौधरोपण किया जाएगा। जल्द डल्हौजी एस.डी.एम. के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News