मदद के लिए थाने पहुंची वृद्धा से बदसलूकी, उलटा केस बनाने की दी धमकी (Video)

Wednesday, Jul 03, 2019 - 03:07 PM (IST)

मंडी(नीरज): रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट से भागकर पुलिस चौकी मदद मांगने पहुंची महिला की पुलिस वालों ने कोई सुनवाई नहीं की। मामला मंडी जिला की गागल पुलिस चौकी का है। बुजुर्ग द्रोमती देवी पत्नी लच्छू राम निवासी गागल का रास्ते को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा है। हालांकि डीसी मंडी ने भी रास्ता बहाली के आदेश जारी किए हैं लेकिन फिर भी रास्ता बहाल नहीं किया जा रहा। इसी बात को लेकर आज सुबह दोनों परिवारों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट से भागकर पुलिस की मदद मांगने पुलिस चौकी पहुंची द्रोमती देवी को पुलिस वालों ने पूरी तरह से अनसुना कर दिया।

तीन घंटे तक पुलिस चौकी में बैठने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो द्रोमती ने एसपी मंडी के पास न्याय की गुहार लगाई। एसपी मंडी ने जब गागल पुलिस चौकी को आदेश दिए तब जाकर मामले की कार्रवाही शुरू हुई। द्रोमती देवी ने बताया कि गागल पुलिस चौकी वालों ने मदद के बजाय उल्टा धमकाना शुरू कर दिया और उलटा केस बनाने की धमकियां देने लग गए। द्रोमती देवी और इसकी बहू हिमा देवी ने एसपी मंडी से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले पर तुरंत कार्रवाही के आदेश जारी किए। साथ ही पुलिस चौकी में पीडि़ता की सुनवाई न होने के मामले की जांच के आदेश भी उन्होंने जारी कर दिए हैं। उन्होंने पीडि़ता को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाही होगी।

kirti