NH-70 किनारे वाहन पार्क करने वाले हो जाएं सावधान, चुकानी पड़ेगी ये कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 03:34 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर से अवाहदेवी तक एन.एच.-70  के किनारे जगह-जगह वाहन खड़े करने वाले अब अलर्ट हो जाएं। अब पुुलिस ऐसे खड़े वाहनों का चालान काट थमाएगी। ए.एस.पी. हमीरपुर बलवीर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनके ध्यान में आया है कि हमीरपुर से अवाहदेवी तक एन.एच.-70 के किनारे जगह-जगह वाहन खड़े रहते हैं जिससे लोगों और अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को आदेश दिए जाएंगे कि वह एन.एच.-70 पर अणु से लेकर अवाहदेवी वाया टौणी देवी तक पैट्रोलिंग करे व सड़क के किनारे खड़े वाहनों के चालान काटे जाएं।

अणु शिव मंदिर से लेकर डिग्री कॉलेज चौक तक खड़े रहते है वाहन

बताते चलें कि हमीरपुर से अवाहदेवी एन.एच.-70 पर अणु शिव मंदिर चौक से लेकर डिग्री कॉलेज चौक तक सड़क के दोनों ओर पूरा दिन वाहन खड़े रहते हैं, जिससे अन्य वाहनों को पास देने में समस्या आती है। इसी बीच सड़क पर जाम लग जाता है, जिसके चलते बस चालक समयसारिणी को लेकर आपस में उलझते हैं और आम लोग परेशान होते हैं। इसी तरह टौणी देवी, दरोगण-ठाणा, कोट, कलंझड़ी, पंजोत, झनिक्कर व बराड़ा बाजार में भी जगह-जगह सड़क के किनारे वाहन खड़े रहते हैं। इस कारण आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या इस एन.एच.-70 पर बनी रहती है लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे उक्त सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News