डाक विभाग के जरिए ऐसा Coupon आपके घर आए तो हो जाएं सावधान

Thursday, Feb 06, 2020 - 06:47 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): फोन के बाद अब शातिरों ने डाक विभाग के माध्यम से लोगों को लूटने का नया हथकंडा अपनाया है। ऐसा ही एक मामला सुंदरनगर में सामने आया है। सुंदरनगर के सलवाणा निवासी रमेश चंंद ने बताया कि वह पिछले काफी समय से ऑनलाइन शॉपिंग करता है। उसने बताया कि डाक विभाग के माध्यम से उसके पोस्टल एड्रैस पर फोन नंबर सहित एक लैटर प्राप्त हुआ। जब इस लैटर को खोला गया तो इसके अंदर पश्चिम बंगाल के न्यू अलीपुर कोलकाता की एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी शॉपक्लूज डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड का ग्राहक लैटर के साथ स्क्रैच एंड विन कूपन मिला।

लैटर में एक लाख जीतने की जानकारी के साथ स्क्रैच कार्ड के नीचे 10 लाख रुपए और जीतने का झांसा दिया गया था। उसने कहा कि आए दिन ऑनलाइन ठगी की घटनाओं के बारे में सुनने के बाद उसेभी इस कूपन की सच्चाई को लेकर शक हुआ, जिस पर उसनेे कंपनी के ग्राहक लैटर पर दिए गए प्राइज हैल्पलाइ ननंबर-9748157439 पर पड़ताल करने के लिए फोन किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कूपन पर दिए गए रिडम्शन एसएमएस कोड बताने को कहा।

रिडम्शन एसएमएस कोड बताने के बाद व्यक्ति ने उसे एक लाख के साथ और 10 लाख रुपए जीतने की पुष्टि के साथ कंपनी के किसी अन्य बड़े अधिकारी का फोन आने की जानकारी दी। इसके उपरांत कंपनी की ओर से एक महिला का फोन उसे आया और उससे बैंक खाते की डिटेल, खाते से लिंक फोन नंबर व आईएफएससी कोड बताने के साथ कंपनी के खाते में 7500 रुपए जमा करवाने को कहा गया। इस पर उक्त व्यक्ति ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर को दी।

बेशक उक्त व्यक्ति की सूझबूझ ने तो उसे ठगी का शिकार होने से तो बचा लिया लेकिन इस प्रकार से सरकारी विभाग को अपना जरिया बनाकर ठगी करने के इस मामले ने प्रदेश के लोगों के लिए चेतावनी दे दी है। उक्त व्यक्ति ने मामले की गंभीरता को लेकर प्रदेश पुलिस से इस प्रकार के ठग गिरोह के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि रमेश चंद निवासी सलवाणा द्वारा लैटर के माध्यम से उनके साथ ठगी करने का प्रयास करने को लेकर एक शिकायत पत्र सुंदरनगर थाना में प्राप्त हुआ है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए अपने बैंक खाते आदि की जानकारी किसी अंजान व्यक्ति से शेयर न करने की अपील भी की है।

Vijay