हो जाएं सावधान! अब साइबर ठगों ने अपनाया ठगी का ये नया तरीका, इस हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत दें सूचना

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 12:43 PM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): साइबर ठग लगातार नए तरीके अपनाकर लोगों की जेबें खाली कर रहे हैं। अब ठगों ने लोक अदालत का नाम भी ठगी के हथियार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। बिलासपुर पुलिस के पास ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें फोन कॉल के जरिए लोगों को लोक अदालत में चालान जमा कराने का लालच देकर पैसे ऐंठे जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार ठग लोगों को फोन कर बताते हैं कि उनके वाहन का चालान लंबित है और उसे निपटाने के लिए लोक अदालत में पेश होने की आवश्यकता नहीं। कॉल करने वाला व्यक्ति स्वयं चालान भुगतान कराने की बात कहकर पीड़ित का विश्वास जीतता है और फिर चालान के नाम पर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाकर ठगी करता है। कई मामलों में ठग फर्जी चालान लिंक या क्यू.आर. कोड भी भेज रहे हैं।

पुलिस के अनुसार यह तरीका बेहद तेजी से फैल रहा है क्योंकि लोक अदालत का नाम आने पर लोग इसे सरकारी प्रक्रिया समझकर आसानी से भरोसा कर लेते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास न करें और न ही किसी के कहने पर चालान की रकम ट्रांसफर करें। कोई भी संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत 112 या नजदीकी थाने में सूचना दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News