Solan: नालागढ़ में युवक से 1.196 किलो ग्राम चरस बरामद

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 10:41 PM (IST)

बीबीएन (ठाकुर) : नालागढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक से 1.196 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान सुरेंद्र सिंह निवासी जाबल टपरियां साईं नालागढ़ के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि निक्कोवाल स्थित मोटरसाइकिल सवार युवक के पास नशा हो सकता है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर चरस बरामद हुई। थाना नालागढ़ के तहत आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला बद्दी पुलिस ने बताया कि युवक को 1.196 किलोग्राम चरस समेत पकड़ा है, जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News