Solan: बद्दी सब्जी मंडी में 4 रुपए किलो बिका टमाटर, किसान मायूस

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 10:58 PM (IST)

बीबीएन (ठाकुर): आसमान छूती कीमतों से लोगों के पसीने छुड़ाने वाला टमाटर आज कौड़ियों के भाव बिक रहा है। पहले टमाटर 40 से 60 रुपए किलो तक बिक रहा था। अब बिगड़े मौसम की मार किसानों पर भी पड़ने लगी है। पहाड़ी क्षेत्र पट्टा-जोहड़जी से टमाटर बेचने आए किसान चिंत राम कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर हो गए। चिंत राम ने बताया उसके टमाटर आज 4 रुपए किलो के हिसाब से बिके, जबकि इससे दुगना तो किराया ही लग गया है। आढ़ती बलबिंदर ठाकुर ने बताया कि आज 25 किलो टमाटर का क्रेट 100 रुपए में बिका।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News