Solan: हाईड्रा की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों का शव के साथ प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 10:07 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के जगातखाना में एक हाईड्रा की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। मृतका के बेटे को पुलिस द्वारा थप्पड़ मारने पर गुस्साए परिजनों ने नालागढ़ थाने के बाहर शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए परिजन व लोग थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग पर अडे़ रहे। बाद में एस.पी. बद्दी विनोद धीमान से मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने और थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेजने के निर्देश के बाद परिजन व लोग शांत हुए। प्रदर्शन में शामिल पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने भी इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस का लोगों के साथ इस तरह का रवैया सही नहीं है।

जानकारी के अनुसार जगातखाना पैट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे खड़ी महिला सीता देवी पत्नी मूलराज निवासी बीड़ पलासी नालागढ़ को हाईड्रा मशीन ने टक्कर मार दी। महिला को घायल अवस्था में नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद हाईड्रा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और हाईड्रा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शव मिलने के बाद परिजन शव के साथ पुलिस थाना पहुंचे और परिजनों व लोगों ने थाना प्रभारी पर मृतका के बेटे को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया।

बताया जा रहा है कि परिजनों और लोगों ने चालक को थाने में बुलाने की मांग की। पुलिस ने हाईड्रा चालक को थाने बुला लिया, लेकिन जैसे ही चालक थाने में पहुंचा तो दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी ने हस्तक्षेप किया और बीच बचाव किया। इसी दौरान मृतक महिला के बेटे हरप्रीत ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने उसे थप्पड़ मारा।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और हाईड्रा चालक ने भी मारपीट की शिकायत की है, जिसकी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी पर लगे आरोप की जांच के लिए डीएसपी नालागढ़ को निर्देश दिए गए हैं। जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेज दिया गया है ताकि निष्पक्षता बनी रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News