Solan: कम्पनी से चोरी के आरोप में 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 11:27 PM (IST)

बीबीएन: पुलिस थाना मानपुरा के तहत चोरी के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस थाने में शिकायत प्राप्त हुई थी कि शनिवार रात को एलबीजी पावर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मानपुरा से लैड से तैयार होने वाले पुर्जे चोरी हो गए हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपियों प्रीतम सिंह पुत्र सरदारा सिंह निवासी गांव शेखुपुरा, तहसील व थाना चमकौर साहिब जिला रोपड़, हाल निवासी वार्ड नम्बर 5 मानपुरा, सुंदर लाल पुत्र नारायण निवासी गांव व डाकघर चन्द सेली, तहसील रेओसा जिला सीतापुर उत्तरप्रदेश और कबाड़ दुकानदार देविंदर साहनी पुत्र मीना साहनी निवासी गांव मथनियां सलीमपुर, थाना विशाम्भरपुर, जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया है। मामले में जांच चल रही है। उपरोक्त अभियुक्तों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।