एंटी करप्शन फाऊंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा सुमित सिंगला को ग्लोबल ब्रिलियंटल अवार्ड से नवाजा

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 04:39 PM (IST)

बीबीएन: एंटी करप्शन फाऊंडेशन ऑफ इंडिया ने अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला को करनाल में आयोजित एक समारोह में ग्लोबल ब्रिलियंट अवार्ड से नवाजा  है। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता गुलशन ग्रोवर विशेष तौर पर उपस्तिथ थे। अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष व एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के नैशनल वाइस प्रैजीडैंट सुमित सिंगला, एंटी करप्शन ऑफ इंडिया की सदस्या मुस्कान नारंग, आशीष गुप्ता, गुरप्रीत सचदेवा, सोनू चौधरी, डा. बलबीर कौर विशेष अतिथि के रूप में  उपस्तिथ थे।  मुख्यातिथि एक्टर गुलशन ग्रोवर ने इस अवसर पर कहा कि एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के नैशनल प्रैजीडैट नरेंदर अरोड़ा द्वारा समाज को एक दूसरे से बांधे रखने के लिए सामजिक गतिविधियां की जा रही हैं इससे बड़ा कोई उपकार नहीं हो सकता।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा, जब कभी भी मुझे ऐसे समारोहों में बुलाएंगे तो मेरी हर संभव मदद संस्था को  रहेगी और हमेशा आता रहूंगा। अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष  सुमित सिंगला ने इस अवसर पर कहा कि आज पूरे विश्व को भ्रष्टाचार ने दीमक की तरह खोखला कर दिया है, नरेंदर अरोड़ा की ओर से भ्रष्टाचार को मुक्त करने की जो मुहिम चलाई गई है, ऐसी सोच पर लोगों को पहरा देना चाहिए। सुमित सिंगला ने कहा कि उनके कार्य देख युवा वर्ग यदि आगे आएगा तो हमारा देश भ्रष्टाचार मुक्त रह सकेगा। सुमित सिंगला ने कहा कि नरेंदर अरोड़ा के साथ पंजाब हरियाणा हिमाचल में सामजिक गतिविधियां हमारी सोसायटी कुछ हद से कर रही है  व सदैव  करती रहेगी। सुमित सिंगला ने इस अवसर पर आए समस्त अतिथियों का धन्यवाद किया व भविष्य में हर तरह से सहयोग की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News