TGT का 37.5% बैचवाइज कोटा बेरोजगार शिक्षकों के साथ भद्दा मजाक

Wednesday, Jul 10, 2019 - 11:25 AM (IST)

शिमला (प्रीति मुकुल): टी.जी.टी. का 37.5 प्रतिशत बैचवाइज कोटा हजारों बेरोजगार शिक्षकों के साथ भद्दा मजाक है। ये कोटा वर्षों से नौकरी का इंतजार कर रहे हजारों बेरोजगार शिक्षकों के लिए नाकाफी है। इतने कम कोटे के कारण प्रदेश में हर साल बेराजेगारों की फौज खड़ी हो रही है। 37.5 प्रतिशत बैचवाइज कोटे के तहत आर्ट्स, नॉन-मैडीकल व मैडीकल की कम सीटें ही भरी जा रहीं हैं। हालांकि पिछले दो सालों में सरकार ने बैचवाइज कोटे के तहत 700 से ज्यादा पद शिक्षकों के भरे, लेकिन बेरोजगारों की संख्या के आगे पदों की ये संख्या काफी कम है। ऐसे में बेरोजगार शिक्षक सरकार से इस कोटे को लगभग 50 प्रतिशत करने की मांग कर रहें हैं, ताकि इसमें ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को नौकरी मिल सके और बेरोजगार शिक्षकों की संख्या में भी कमी हो। यहां बतां दें कि टी.जी.टी. बैचवाइज के लिए प्रदेश में 50 से 60 हजार बेरोजगार शिक्षकों की फौज खड़ी है।   

नॉन-मैडीकल में इनका आएगा बैचवाइज नंबर 

टी.जी.टी. नॉन मैडीकल में सामान्य श्रेणी में 1998 का बैच चल रहा है। इसी तरह बी.पी.एल. का 2001 और वार फ्रीडम फाइटर का 2003 का बैच चल रहा है। ओ.बी.सी. में सामान्य श्रेणी में 2005 और बी.पी.एल. में 2007, एस.सी. में सामान्य 2005 और बी.पी.एल. में 2007 का बैच चल रहा है।   

ये हैं मौजूदा टी.जी.टी. के आर. एंड पी. रूल्ज 

टी.जी.टी. मौजूदा आर.एडं पी. रूल्ज के तहत 37.5 प्रतिशत पद बैचवाइज भरने व इतने ही पद यानि 37.5 पद कमीशन से भरने का प्रावधान है। इसके अलावा इसमें 25 प्रतिशत पद जे.बी.टी. व सी.एंड वी. से पदोन्नति से भरे जा रहे हैं। इसमें भी 10 प्रतिशत सी.एडं वी. और 15 प्रतिशत जे.बी.टी. से टी.जी.टी.के पद पर पदोन्नति होती है। 

टी.जी.टी. आर्ट्स में चल रहा है वर्ष 2001 का बैच

इस समय टी.जी.टी. आर्ट्स में सामान्य श्रेणी में अगस्त 1999 का बैच चल रहा है। जबकि सामान्य श्रेणी में बी.पी.एल. कैटेगरी का 2001, वॉर फ्रीडम फाइटर कैटेगरी का 2004 बैच चल रहा है। इसी तरह ओ.बी.सी. कैटेगरी में 2002 सामान्य श्रेणी, बी.पी.एल. में 2003 का बैच है। एस.सी. सामान्य श्रेणी में 2003 और बी.पी.एल. में 2003 का बैच है। एस.टी. कैटेगरी में सामान्य श्रेणी में 2002 और बी.पी.एल. में 2005 का बैच चल रहा है। टी.जी.टी. मैडीकल में सामान्य श्रेणी में 1999 और बी.पी.एल. का 2001 का बैच चल रहा है। इसी तरह ओ.बी.सी. में 2005 सामान्य और बी.पी.एल. में 2012 का बैच है। एस.सी. व एस.टी. कैटेगरी में 2003-04 का बैच चल रहा है।

Ekta