Solan: बासमती चावल का सैंपल फेल, खाने के लिए है अनसेफ
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 08:34 PM (IST)
सोलन(ब्यूरो) : एक नामी कंपनी के बासमती चावल का सैंपल जांच में फेल हो गया है। यह खाने के लिए अनसेफ पाया गया और चावल के सैंपल में भारी मात्रा में कीड़े पाए गए हैं। विभाग ने दुकानदार को चावल की बिक्री करने से मना कर दिया है। बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिला के अलग-अलग स्थानों से चावल के 10 सैंपल लिए थे। ये सैंपल सीटीएल कंडाघाट जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें से 5 की रिपोर्ट विभाग के पास पहुंच गई है और एक सैंपल फेल पाया गया है। 5 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी कर 30 दिन के भीतर जवाब मांगा है, साथ ही बिल और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है।
दुकानदार 30 दिन के भीतर कोई बिल और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करता है तो उस पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी। सैंपल के फेल होने पर सजा और जुर्माना भी दुकानदार को हो सकता है। विभाग की ओर से उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर चावल का स्टॉक बाजार से वापस कंपनी को उठाने का आग्रह भी किया है।
सहायक आयुक्त, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन अरुण चौहान ने पुष्टि करते हुए कहा कि कुनिहार से भरा गया बासमती चावल का सैंपल फेल हो गया है। इसमें कीड़े पाए गए हैं। संबंधित दुकानदार को नोटिस भेज दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।