Hamirpur: दियोटसिद्ध मंदिर के चढ़ावे में हेराफेरी के आरोपी लेखाकार और कनिष्ठ लिपिक निलंबित
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 07:28 PM (IST)

बड़सर (सुभाष): बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चढ़ावे की गिनती में वित्तीय अनियमितता का एक गंभीर मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद मंदिर ट्रस्ट के लेखाकार गुरचैन सिंह और जूनियर असिस्टैंट केशव दत्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बड़सर के उपमंडलाधिकारी एवं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा जारी एक कार्यालय आदेश के तहत की गई है।
ये हैं आरोप
कार्यालय आदेश के अनुसार 29-30 सितम्बर को हुई चढ़ावे की गिनती के दौरान अकाऊंटैंट गुरचैन सिंह पर बिना किसी पूर्व अनुमति के गिनती हॉल में प्रवेश करने और धनराशि के गबन में शामिल होने का आरोप है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में इस कृत्य को विश्वास का उल्लंघन, कदाचार और कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही माना गया है। आदेश में कहा गया है कि इस कार्रवाई से कर्मचारी की सत्यनिष्ठा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं और यह एक जिम्मेदार कर्मचारी से अपेक्षित ईमानदारी के उच्चतम मानकों के विरुद्ध है। वहीं जूनियर असिस्टैंट केशव दत्त को फंड के गलत उपयोग के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि उन्होंने नोट्स की स्टॉक काऊंटिंग प्रक्रिया के दौरान वास्तविक राशि से कम कैश दिखाया।
निलंबन की अवधि के दौरान गुरचैन सिंह का मुख्यालय बाबा बालक नाथ सीनियर सैकेंडरी स्कूल चकमोह जिला हमीरपुर के प्रिंसीपल का कार्यालय निर्धारित किया गया है। वहीं निलंबन के दौरान केशव दत्त का मुख्यालय बाबा बालक नाथ संस्कृत कालेज चकमोह रखा जाएगा। इस दौरान उन्हें बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की इजाजत नहीं होगी। निलंबन के दौरान उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।