नरेंद्र बरागटा ने मुख्यमंत्री से की बागवानों व किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग

Saturday, Apr 24, 2021 - 06:40 PM (IST)

शिमला : जुब्बल कोटखाई के विधायक और बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिया है। पत्र में उन्होंने प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी के किसानों और बागवानों की फसलों के खरब होने और उन्हें आर्थिक नुकसान होने का जिक्र किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुझे हार्दिक दुःख है कि हिमाचल प्रदेश में 23 अपै्रल और उससे पहले असामयिक भारी वर्षा, ओलावृष्टि और हिमपात से प्रदेश के किसानों व बागवानों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है जिसके कारण से विशेषकर सेब व अन्य फल उत्पादकों की 5 हजार करोड़ की आर्थिकी की कमर टूट गई हैं। जैसे पत्रकार बंधु इस बात को जानते है कि सेब अकेले ही प्रदेश के जीडीपी में बड़ा योगदान करता है और उसका प्रदेश के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहता है लेकिन जिस तरह से प्रकृति ने पिछले 3 दिनों से बागवानों पर कहर ढाया है उससे न केवल बागवानों की आर्थिकी नष्ट हुई है बल्कि प्रदेश के बागवानों और किसानों में मातम सा वातावरण छा गया है। 

इस संदर्भ में मैंने आज एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे इस आपात काल में प्रदेश के बागवानों व किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया करने के साथ-साथ अन्य उपाय करें ताकि बागवानों को राहत के रूप में तुरन्त मरहम लगाया जा सके। इस विषय पर मैंने व्हाट्सएप् के माध्यम से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना, भाजपा के सहप्रभारी संजय टण्डन और सांसद सुरेश कश्यप को भी प्रदेश के किसानों व बागवानों को हुए नुकसान की जानकारी से अवगत करवाया ताकि केन्द्रीय सरकार से तालमेल कर बागवानों के हितों के लिए उचित कदम उठाया जा सके। उन्होंने बताया कि पत्र में उन्होंने 8 बिन्दुओं का सुझाव पत्र मुख्यमंत्री के समक्ष उनके हस्तक्षेप के लिए रखा है। मुझे पूरी आशा है कि मुख्यमंत्री जो खुद एक बागवान व किसान है वे तुरन्त इसमें हस्तक्षेप करेंगे तथा बागवानों व किसानों के दुःख में उनका हौसला बढ़ायेंगे। 
 

Content Writer

prashant sharma