किन्नर कैलाश यात्रा पर लगी रोक, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

Thursday, Jul 25, 2019 - 05:20 PM (IST)

शिमला: जिला किन्नौर की प्रसिद्ध व खतरनाक किन्नर कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला वीरवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बैठक में लिया गया है। बताया जा रहा है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए व अन्य के कारणों के चलते यात्रा को स्थगित किया गया है। बता दें कि कैलाश यात्रा के शुरूआती पंचायत पोवारी, तागलिंग के प्रधान, मंदिर मौतबीन, रिब्बा पंचायत प्रधान, वन विभाग व अन्य विभागों ने किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित करने का प्रस्ताव पास किया है। मौसम के बिगड़ते मिजाज व कई अन्य कारणों के चलते व मंदिर मौतबीन पोवारी, रिब्बा व तांगलिंग पंचायत प्रधान ने भी कैलाश यात्रा में हो रही गंदगी को लेकर बैठक में बात रखी, जिसमें सभी ने निर्णय लिया कि इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा पर रोक लगाई जाए।

गुपचुप तरीके से यात्रा की तो होगी कड़ी कार्रवाई

एस.डी.एम. कल्पा अवनिन्द्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष किन्नर कैलाश मार्ग पर ग्लेशियर भी नालों में बहुत ज्यादा हैं। वहीं किन्नर कैलाश यात्रा में वन विभाग के हट्स को भी बहुत नुक्सान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी गुपचुप तरीके से किन्नर कैलाश यात्रा करते हुए देखा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Vijay