सिरमौर व कांगड़ा जिला में छात्रों को स्कूल बैग देने पर रोक, जानिए क्या है वजह

Thursday, Oct 03, 2019 - 10:38 PM (IST)

शिमला: सिरमौर व कांगड़ा जिला के सरकारी स्कूलों में छात्रों को आचार संहिता लागू होने तक नए स्कूल बैग नहीं दिए जाएंगे। सरकार ने इन दोनों जिलों में स्कूल बैग देने पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार के आदेशों के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने दोनों जिलों में बैग आबंटन पर रोक लगाई है। शिक्षा विभाग ने उक्त जिला के उपनिदेशकों को आदेश दिए हैं कि 21 अक्तूबर को आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही छात्रों को स्कूल बैग दिए जाएं।

जानकारी के अनुसार अभी तक राज्य के हमीरपुर जिला में ही छात्रों को ग्रे रंग के नए स्कूल बैग दिए जा रहे हैं। बाकी जिलों में अभी इन बैग्स का आबंटन किया जा रहा है। इस दौरान सरकार तीसरी, छठी व 9वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल बैग दे रही है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जम्वाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दोनों जिलों में आचार संहिता के चलते इस पर रोक लगा दी है।

Vijay