औट-रामपुर एन.एच. पर भू-स्खलन, 13 घंटे तक फंसे रहे लोग

Friday, Feb 08, 2019 - 08:13 PM (IST)

बालीचौकी (दुनीचंद): औट से रामपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-305 बालीचौकी से कुछ ही दूरी पर भारी भू-स्खलन होने से वीरवार रात के बाद 13 घंटों तक अवरुद्ध रहा। इस दौरान सड़क के दोनों किनारों में लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं और बर्फबारी के कारण सैंकड़ों लोग फंसे रहे। लोक निर्माण विभाग के प्रयास से इसे शुक्रवार दोपहर बाद यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। कुछ लोग रात को ही इस जगह से कुल्लू की तरफ  वापस हुए तो वहीं दूसरी तरफ  कुछ लोगों ने बालीचौकी के अपने निजी रिश्तेदारों व टैक्सियों के माध्यम से अपनी गाड़ी इसी स्थान पर छोड़ कर घर निकले।

इस स्थान पर काफी लंबे समय से भू-स्खलन हो रहा है

प्रत्यक्षदर्शी रवि कुमार ने बताया कि वे चंडीगढ़ से बंजार जा रहे थे लेकिन अचानक रात को साढ़े 11 बजे जब बालीचौकी के शिल्लीवागी पहुंचे तो वहां भू-स्खलन के चलते कार फंस गई। इस दौरान बालीचौकी में एक दोस्त की गाड़ी को बुलाकर बड़ी मुश्किल से रास्ता पार कर अपने घर पहुंचा। इस स्थान पर काफी लंबे समय से भू-स्खलन हो रहा है लेकिन अभी तक विभाग ने इस जगह पर पक्की दीवार नहीं लगाई है। पंचायत बालीचौकी के उपप्रधान बलदेव ने विभाग से आग्रह किया है कि बार-बार समस्या आने पर यहां स्थायी तौर पर एक डंगे का निर्माण किया जाए।

Kuldeep