मां के दर्शन करने को आए श्रद्धालुओं ने सड़क, दुकानों व दफ्तरों के बाहर काटी रात

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 01:02 PM (IST)

 

कांगड़ा : बज्रेश्वरी देवी कांगड़ा के दर्शनों को आए विभिन्न प्रदेशों के श्रद्धालुओं को बुधवार रात भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगातार 2 छुट्टियां होने के चलते शहर के होटलों में काफी भीड़ थी। इसके साथ ही कांगड़ा की कई धर्मशालाओं में भी कमरे लगभग बुक थे, जिस वजह से बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंदिर प्रशासन व सरकार वर्षों बाद भी श्रद्धालुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था करने में नाकारा साबित हुई है। बुधवार को भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांगड़ा पहुंचे लेकिन सैंकड़ों श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए जगह तक नसीब नहीं हुई।

माता के दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं मोती राम, मणी राम, श्याम यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, रमेश मिना, रल्ली देवी, भीमा देवी, सरस्वती देवी व कलरो देवी सहित कई लोगों ने बताया कि वे रात भर शहर के होटलों व गैस्ट हाऊसों में कमरों की तलाश में भटकते रहे लेकिन कई होटलों व गैस्ट हाऊसों मालिकों ने 500 से 1 हजार रुपए के कमरे के 3 हजार से लेकर 5 हजार रुपए में कमरे का किराया मांगा। लिहाजा उन्हें अपने छोटे-छोटे बच्चों व बुजुर्गों के साथ सड़कों पर रात काटने को मजबूर होना पड़ा। इस बारे मंदिर कार्यकारी अधिकारी तहसीलदार विजय सांगा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है और मंदिर प्रशासन द्वारा लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च करके मंदिर के साथ ही एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है ताकि वहां पर श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News