मंडी में बेलदार, सुजानपुर में बीएससी के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान

Wednesday, Jul 15, 2020 - 10:36 PM (IST)

मंडी/सुजानपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के मंडी और हमीरपुर जिला में 2 लोगों द्वारा फंदा लगाकर जान देने के मामले सामने आए हैं। पहले मामले में मंडी जिला के तहत लोक निर्माण विभाग उपमंडल झटिंगरी के एक बेलदार ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना बीती रात को हुई बताई जा रही है जिसका पता बुधवार सुबह चला। पुलिस ने मकान मालिक संतराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार काली दास पुत्र तवारसु राम गांव नकहड़ डाकघर हराबाग जोगिंद्रनगर लोक निर्माण विभाग टिक्कन में बेलदार के पद पर था, जिसने बीती रात को अपने क्वार्टर में रस्सी से लटक कर जान दे दी। सुबह मकान मालिक ने घटना की सूचना पधर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया, जिसका वीरवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है।

बीएससी के छात्र ने वैंटीलेटर के सरिए से लगाया फंदा

हमीरपुर जिला के सुजानपुर क्षेत्र के अंतर्गत पुरली गांव के केशव ठाकुर (21) ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। केशव ठाकुर तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसने वैंटीलेटर के सरिए के साथ रस्सी बांधकर फंदा लगा लिया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक सुजानपुर कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र था। उसके पिता एचआरटीसी में परिचालक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि उसकी माता की मृत्यु काफी साल पहले हो चुकी है। युवक द्वारा उठाए गए इस कदम की वजह की किसी को जानकारी नहीं है। वहीं थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है, जिसका डाटा खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है।

Vijay